गौरेला-पेंड्रा-मरवाही (GPM) जिले के कोडगार गांव में प्रेमी-प्रेमिका का हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला। गुरुवार शाम को गुस्साई शादीशुदा प्रेमिका पहले हाईटेंशन टावर पर चढ़ गई, इसके बाद उसे मनाने के लिए उसका प्रेमी भी उसके पीछे-पीछे टावर पर चढ़ गया। मामला पेंड्रा थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के मुताबिक, गौरेला थाना क्षेत्र के नेवरी नवापारा की रहने वाली अनीता भैना का प्रेम प्रसंग पिछले एक साल से कोडगार गांव में रहने वाले मुकेश भैना के साथ चल रहा है। अनीता शादीशुदा है। उसकी शादी 6 साल पहले हुई थी, लेकिन उसका अलगाव अपने पति से काफी साल पहले हो चुका है। पति से अलग होने के बाद मुकेश के साथ उसका अफेयर चल रहा था।

हाईटेंशन टावर पर चढ़े हुए प्रेमी-प्रेमिका, दो घंटे तक चला ड्रामा। - Dainik Bhaskar