कोरबा: कोरबा जिले के दीपका से सक्ती जिले के नगरदा में पिकनिक मनाने के दौरान छात्र व युवकों के बीच मारपीट हो गई। इस मारपीट में एक छात्र की मौत हो गई।
जानकारी के मुताबिक गेवरा के 17 छात्र पिकनिक मनाने के लिए नगरदा गए थे। पिकनिक स्पाट पर किसी बात को लेकर इनके बीच आपस में विवाद हो गया और मामला बढ़ने पर मारपीट शुरू हो गई। मारपीट के दौरान एक युवक ने सब्जी काटने वाले चाकू से निखिल सिंह पिता संजय सिंह 17 वर्ष पर हमला कर दिया, बुरी तरह घायल हुआ छात्र की कुछ ही देर में मौत हो गई।

इस घटना की सूचना मिलते ही मौके पर सक्ती पुलिस ने पहुंच कर जांच पड़ताल की। छात्रों के स्वजन घटना की जानकारी के बाद सक्ती रवाना हो गए हैं। मृतक के पिता ट्रांसपोर्ट व्यवसाय से जुड़े हैं और पाली रोड दीपका में रहते हैं। बताया जा रहा है कि कुल 17 युवकों में से तीन लोग फरार हैं। फिलहाल पुलिस इस मामले में गंभीरता से जांच कर रही है।