माकड़ी तहसील के ग्राम पंचायत अनंतपुर का कोटरलीबेड़ा मूलभूत सुविधाओं के लिए छटपटा रहा है। हर घर से चंदा कर ग्रामीणों ने ओडिशा के मार्ग में मारकंडे नदी पर ही पुल बनाया है, क्योंकि सबसे नजदीकी बाजार सिलाटी केवल 2 किमी के अंतराल पर है। पंचायत मुख्यालय गांव से 7 से 9 किमी दूर है।
बोमवती एल्मा का पहला बच्चा 2009 व दूसरा बच्चा 2017 दोनों बच्चे अनन्तपुर में ही हुए है। रुक्मणि यादव चार बच्चे सभी अनंतपुर में हुए। कौशल्या यादव के तीन बच्चे, सूकरी यादव का पहले बच्चे के लिए एक माह पहले ही घर छोड़ कर जाना पड़ा। स्वास्थ्य विभाग के नजदीक जो भी रिश्तेदार रहते है उनके यहां चले जाते है। डिलीवरी के लिए स्वास्थ्य केंद्र में जाने में आसानी होती है।
हाथों में देसी औजार लेकर मारकंडी नदी पर बनाया छोटा सा पुल
कोटरलीबेड़ा के एक तरफ मारकंडे नाला, तो दूसरी ओर मेंढर नाला और तीसरी तरफ भी नाला है। जंगल से एक पगडंडी मार्ग बरसात के दिनों में गांव को टापू बना देता है। शासन-प्रशासन के पास अर्जी देने के बाद भी समाधान नहीं हुआ तो प्रत्येक घर से 100 रुपए का आर्थिक सहयोग दिया गया। लकड़ियों से मारकंडे नाला में छोटा सा पुल बनाया गया है, जिससे नजदीकी बाजार जा सकें।