कोरबा: जिले में चोरी की घटनाएं थमने का नाम ही नहीं ले रही है आए दिन यहां लोग चोरी की बड़ी बड़ी वारदातों को अंजाम देने में सफल हो रहे हैं। जिले में कड़ी कार्यवाही होने के बाद भी चोरों में भय नहीं है। ऐसे ही एक और चोरी की घटना सामने आई हैं जिसमें चोर चोरी की वारदात को अंजाम देने में असफल हुए हैं। मामला कुसमुंडा थाना क्षेत्र के अंतर्गत का है जहां एसबीआई बैंक में चोरों ने चोरी का प्रयास किया है। चोरों ने बैंक के पीछे से दीवार तोड़कर चोरी करने का प्रयास किया लेकिन इस वारदात को अंजाम देने में असफल रहे। आपको बता दें इस बैंक में पहले भी चोरी की घटना घट चुकी है जिसमें 44 लाख रुपए चोरों ने पार कर दिए थे। इस घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से जांच करने का प्रयास कर रहे हैं।