जिले में गौहत्या और गौमांस की बिक्री करने की घटना हाल ही में प्रकाश में आया था, इस कृत्य से विशेष रूप से हिन्दू समाज उद्वेलित और नाराज है। सर्व हिन्दू समाज इस तरह की घटनाओं पर अपना *प्रतिकार व्यक्त* करने 9 जुलाई को नेताजी सुभाषचंद्र बोस चौराहे पर 2 घण्टे तक भारी प्रदर्शन करेगा.

सरस्वती विद्यालय, सीएसईबी कोरबा में इस हेतु विशेष बैठक रखी गई। श्रीकृष्ण – गोपाल के चित्र पर माल्यार्पण व दिप प्रज्जवलन के साथ कार्यक्रम प्रारम्भ हुआ। कोरबा के मोती सागर पारा व इम्लिडुग्गु क्षेत्र में गौहत्या एवम गौ मांस की बिक्री से जुड़े मामले पर चर्चा हुई। बैठक में 35 हिंदू समाज और संगठनों से संबंधित 150 से ज्यादा सदस्यों ने अपनी भागीदारी दर्ज कराई।