अविनाश कर्ष। कोरबा में एक बार फिर पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर उंगली उठाने लगी है। पुलिस की तैनाती के बावजूद सरेराह चाकूबाजी की घुटना में एक किशोर की मौत हो गई है। मामला सीएसईबी चौकी इलाके का है। गणेश विसर्जन के दौरान दो पक्षों में विवाद हो गया। झगड़ा इतना बड़ा कि दोनो पक्षों ने हथियार से एक दूसरे पर हमला कर दिया। इस घटना में एक किशोर की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि कई लोग घायल हुए हैं। बताया जा रहा है कि सीएसईबी चौकी इलाके के कई जगह से गणेश उत्सव समितियों द्वारा विसर्जन के लिए रैली निकाली गई थी। कई समितियां गणेश विसर्जन के लिए नदी के पास पहुंचे थे। सभी लोग डीजे की धून पर थिरक रहे थे। इसी दौरान मुख्य मार्ग पर दो पक्षों में विवाद हो गया। देखते ही देखते मामला इतना आगे बढ़ गया कि युवकों ने हथियार निकाल लिया और एक दूसरे पर वार कर दिया। चाकूबाजी की घटना में एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई।वहीं कई लोग घायल हुए हैं। मौके पर मौजूद युवकों ने इस खूनी संघर्ष का वीडियो बना लिया, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।फिलहाल पुलिस मौके पर पहुंच चुकी है और मामले की तकदीर की जा रही है। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने कोरबा–दर्री मुख्य मार्ग पर चक्का जाम कर दिया है। पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर मौजूद है।