अविनाश कर्ष।कोरबा में एसईसीएल के विजय वेस्ट भूमिगत खदान के प्रभावित क्षेत्र में फिर से दरार बड़ी है। करीब 20 मीटर के क्षेत्र में दरार पड़ने से इलाके में दहशत का माहौल है। पोड़ी उपरोड़ा ब्लॉक में ये खदान संचालित है। ग्राम बीजाडांड से करीब 500 मीटर दूर पथरीली जमीन पर दरार आई है। ये नजारा देखकर लोग सहमे हुए हैं। ग्रामीण बताते है कि पास में ही खेत है और इस इलाके में मवेशी भी चरने आते है। पथरीली जमीन की सतह धसने से गड्ढे में मवेशी गिर सकते है। इससे पहले भी भू धसान की घटना सामने आ चुकी है। मगर एसईसीएल मैनेजमेंट द्वारा इलाके को फैंसिंग नही किया जाता।