अविनाश कर्ष। कोरबा जिले के कटघोरा वन मंडल के केंदई और पसान रेंज में हाथियों का तांडव जारी है। शुक्रवार की शाम करीब 7 बजे एक दंतैल हाथी ने एक ग्रामीण को मौत के घाट उतार दिया। पिछले एक सप्ताह में ये चौथी घटना है जब हाथी के हमले से जनहानि हुई हो। ये मामला केंदई रेंज का है जहां एक दंतैल हाथी रिहायशी इलाके में आ धमका और एक बुजुर्ग ग्रामीण पर हमला कर दिया। इस घटना से इलाके में दहशत का माहौल है। आपको बता दे कि कटघोरा वन मंडल इलाके में 43 हाथियों का दल विचरण कर रहा है। इस झुंड से अलग एक दंतैल घूम रहा है जो लगातार इंसानी बस्तियों में घुसकर लोगो की जान ले रहा है। एक माह के भीतर हाथी के हमले से 5 लोगों की जान जा चुकी है। वही हाथियों ने किसानों की सैकड़ों एकड़ खेतो पर लगे धान की फसल को भी तबाह कर दिया है। ग्रामीण अपनी जान बचाने रतजगा करने को मजबूर हैं। वहीं वन विभाग के अधिकारी लाचार नजर आ रहे हैं।