अविनाश कर्ष।कोरबा में सीएसईबी डीएसपीएम संयंत्र में कार्यरत ठेका श्रमिकों ने मैनेजमेंट के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। सिविल विभाग में कार्यरत ठेका श्रमिकों का आरोप है कि संबंधित विभाग के अफसरों द्वारा उन्हें सरकारी दर पर वेतन नहीं दिया जाता। मजदूरों को मिलने वाले शासकीय लाभ से उन्हें वंचित कर दिया गया है। पांच सूत्रीय मांग को लेकर ठेका श्रमिक अनिश्चित कालीन हड़ताल पर चले है। सिविल विभाग कार्यालय के सामने धरने पर बैठे है।