अविनाश कर्ष। कोरबा पुलिस ने हिस्ट्रीसीटर चोर को पकड़ा है। पकड़ा गया आरोपी शातिर अंदाज में स्पोर्ट सायकल की चोरी किया करता था। आरोपी युवक स्कूली बच्चो को अपना निशाना बनाता था।
मामला मानिकपुर पुलिस चौकी इलाके का है। इलाके में स्पोर्ट सायकल चोरी मामले लगातार सामने आ रहे थे। खेल मैदान और गार्डन के बाहर से सायकल गायब हो रहा था। पुलिस को सूचना मिली थी दर्री इलाके में एक युवक बड़ी तादात में सायकल को बेचने की फिराक में घूम रहा था। पुलिस ने दबिश देकर आरोपी भूपेश को धर दबोचा उसके पास 11 नग स्पोर्ट सायकल भी बरामद किया गया है। बताया जा रहा है कि आरोपी भूपेश चोरी के मामले में कई बार जेल भी जा चुका है। बहरहाल हिस्ट्रीसीटर चोर अब पुलिस की गिरफ्त में है।