कोरबा। हाई टेंशन तार की चपेट में आया युवक, बुरी तरह झुलसा, झालर लाइट निकालने के लिए छत पर चढ़ा था युवक, छत से महज 5 फूट ऊपर से गुजरा है हाई टेंशन तार, छत पर चढ़ते ही विद्युत तार से चिपका, गंभीर हालत में अस्पताल किया गया दाखिल, सीएसईबी चौकी इलाके बरपारा कोहड़ियां की घटना, पुलिस मामले की जांच में जुटी