कोरबा.भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता संजय शर्मा के समर्थकों ने उनका जन्मदिन धूमधाम से मनाया. बधाई देने कटघोरा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत रॉल में जनता की भीड़ उमड़ पड़ी.सभी जाति धर्म व समाज के लोग बड़ी संख्या में शामिल हुए. रात के वक्त जन्मदिन की बधाई देने उमड़ी भीड़ को देख इसकी राजनीतिक गलियारों में चर्चा भी शुरू हो गई है.

बता दें कि संजय शर्मा लंबे समय से कटघोरा क्षेत्र में समाज सेवक के रूप में सक्रिय है. ग्रामीण अंचल और युवा वर्ग में उनकी खासी पकड़ है.अन्य वर्ग में भी वह लोकप्रिय माने जाते हैं.भारतीय जनता पार्टी में वह काफी लंबे समय से सक्रिय है. कोरोना काल के समय जरूरतमंदों के प्रति की गई उनकी सेवा से काफी लोकप्रिय बनते गए और अब करघोरा क्षेत्र में वे किसी परिचय के मोहताज नहीं.

संजय शर्मा हर मुद्दे पर बेबाक व तर्क संगत बात करने के लिए जाने जाते हैं. छोटे बड़े बुजुर्ग और सभी धर्म के लोगों के साथ में मिलाकर चलते हैं. इन्हीं सब बातों को देखते हुए उनके समर्थकों ने उनका जन्मदिन भव्य तरीके से मनाने का निर्णय लिया था. बीती रात 1 बजे ग्राम पंचायत रॉल में हजारों समर्थकों के साथ भाजपा कार्यकर्ता संजय शर्मा ने अपना जन्मदिन मनाया.जन्मदिन में उमड़ी भीड़ को ले कर उनके लोकप्रियता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि क्षेत्र में उनके प्रति आम लोगों का जुड़ाव कैसा है.