रूस की राजधानी मॉस्को में शुक्रवार को कई बंदूकधारियों ने एक बड़े समारोह स्थल पर लोगों पर स्वचालित हथियारों से अंधाधुंध गोलीबारी की जिसके कारण 60 लोगों की मौत हो गई और 145 से अधिक लोग घायल हो गए. यह जानकारी क्रेमलिन ने दी. इस आतंकी हमले की जिम्मेदारी ISIS ने ली है. बताया जा रहा है कि इस हमले में 5 हमलावर शामिल थे. हमले के दौरान समारोह स्थल की इमारत में आग लग गई. कुछ दिन पहले ही देश में हुए चुनाव में जीत हासिल कर रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने सत्ता पर अपनी पकड़ को और मजबूत किया था.
इस घटना की जानकारी मिलने के बाद भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है और हमले की निंदा की है. उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा है कि इस आतंकी हमले से दुखी हूं और सभी घायल और मृतक के परिवार के प्रति संवेदना प्रकट करता हूं. साथ ही उन्होंने कहा कि इस विकत परिस्थिति में भारत रूसी सरकार के साथ खड़ा है.