अविनाश कर्ष।कोरबा फोरलेन सड़क पर बीच डिवाइडर पर लगे पौधों को नुकसान पहुंचाने की बात पर दो पक्षों में ऐसा विवाद हुआ कि एक नाबालिक का खून हो गया। मामला सीएसईबी चौकी इलाके के कोहड़िया– दर्री मुख्य मार्ग का है। गणेश विसर्जन के दौरान दो पक्षों ने विवाद हो गया। इस दौरान चाकूबाजी हो गई। इस घटना में एक लड़के को मौके पर ही दर्दनाक मौत हो है वही एक अन्य घायल हो गए। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। घटना से नाराज लोगो ने चक्काजाम कर दिया था। मामले की गंभीरता को देखते हुए पलिस रात में ही आरोपी सुदीप चौहान समेत 1 आरोप को चांपा रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि डिवाइडर में लगे पौधे को तोड़ने की मामूली बात पर विवाद हुआ था। फिलहाल पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया मामले की जांच की जा रही है।