अविनाश कर्ष/कोरबा.फोर लेन सड़क की खुदाई करने कोर्ट से मिली अनुमति. सलमा का नर कंकाल निकालने दो दिन बाद सड़क की खुदाई होगी शुरू.5 साल पहले उसके प्रेमी ने अपने दो साथियों के साथ मिलकर सलमा को मार कर निर्माणाधीन सड़क पर किया था दफन.तीनों आरोपी की गिरफ्तारी के बाद पुलिस को मिली पुख्ता इनपुट. कुसमुंडा थाना इलाके की घटना.