अविनाश कर्ष। कोरबा में एक बार फिर पुलिस का मानवीय चेहरा सामने आया है। ये दिलचस्प तस्वीर सीएसईबी चौक की है। जहां रोड के किनारे खड़ी एक मुजुर्ग महिला वाहनों की आवाजाही के कारण सड़क पार नहीं कर पा रही थी। लाठी के सहारे करीब एक घंटे तक सड़क किनारे खड़ी महिला पर ड्यूटी पर तैनात ट्रैफिक पुलिस के एक जवान की नजर पड़ी। पुलिस कर्मी ने बुजुर्ग महिला का हाथ पकड़ कर बड़ी सावधानी से सड़क पार कराया। राहगीरों ने अपने मोबाइल पर इसका वीडियो बना लिया। जो अब सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है।