अविनाश कर्ष कोरबा। सांप का नाम सुनते ही शरीर में सिहरन सी दौड़ जाती है। ऐसे में अगर आपके पर में कोई कोबरा लिपट जाए तो क्या होगा। कोरबा के ढेलवाड़ीह में रहने वाले नरेंद्र कुमार के साथ ऐसा हुआ जिसे सुनकर आपके रोगतें खड़े हो जाएंगे। रात करीब 10 बजे नरेंद्र कुमार मेडिकल कॉलेज से घर लौट रहे थे। दादर खुर्द के पास पहुंचते ही थे कि चलती गाड़ी में उनके पैरों के नीचे कुछ हलचल होने का आभास हुआ। नीचे देखा तो नरेंद्र के होश फाख्ता हो गए। एक कोबरा पैर से लिपटने की कोशिश कर रहा था। फिर क्या था सांप से जान बचाने के लिए वह चलती बाइक से कुद गया। गाड़ी दुर्घटनाग्रत हो गई। यह नजारा देखकर मौके पर लोगो को भीड़ लग गई। घबराए नरेंद्र कुमार ने इसकी सूचना सर्पमित्र जितेंद्र सारथी को दी। जीतेंद्र मौके पर पहुंचे। सांप गाड़ी के अंदर घुस गया था। लिहाजा मैकेनिक की मदद से गाड़ी की शीट और टंकी को खुलवाया गया। कोबरा पेट्रोल टंकी के निचे कुंडली मारे बैठा था। जितेंद्र ने बड़ी सावधानी से सांप का रेस्क्यू किया और जंगल में छोड़ दिया।