कोरबा।डिप्रेशन में चल रहे एक व्यक्ति के सर्विसिंग सेंटर में खड़ी गाड़ी की चाबी निकालकर ले जाने से गुस्साए श्रम मंत्री के मंझले भाई ने उसके घर पहुंच उसे व उसकी पत्नी को कई थप्पड़ जड़े। मामले में पीड़िता की शिकायत पर दरी थाने में एफआईआर दर्ज की है।

दर्री थाना अंतर्गत गोपालपुर में निवासी लता देवी स्वर्णकार के मुताबिक उसके पति लक्ष्मी सोनी डिप्रेशन से ग्रसित है, जिनका नियमित उपचार चल रहा है। रविवार 2 फरवरी शाम 4-5 बजे के बीच घर में चारपारा-छुरी निवासी कौशल देवांगन दो अन्य लोगों के साथ पहुंचे। जिन्होंने आंगन में उसके पति और उससे मारपीट करते हुए गाली-गलौज की। उनके गालों में थप्पड़ मारे।उनके घर में सीसी कैमरा लगा हुआ है, जिसमें मारपीट का पूरा घटनाक्रम रिकार्ड हो हुआ है। आरोपी कौशल देवांगन मंत्री लखनलाल देवांगन का भाई है। घटना की लिखित शिकायत दर्री थाना में की गई है।

कानून अपने हिसाब से काम करेगा: मंत्री लखन

इस मामले में श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन का कहना है कि घटना के संबंध में उन्हें कोई जानकारी नहीं है। कोई भी हो चाहे मेरे परिवार का रहे, गलत काम करेगा तो कानून अपने हिसाब से काम करेगा।