अविनाश कर्ष। कोरबा में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। दर्री थाना इलाके के सीएसईबी हॉस्पिटल के समीप पानी से भरे गड्ढे में एक युवक तड़पता हुआ मिला। बताया जा रहा है कि करेंट लगने के बाद वह गड्ढे में गिर गया। बुरी तरह झुलसने की वजह से युवक पानी में ही पड़ा रहा। गंभीर बात ये है कि उसकी मदद करने के बजाए लोग तमाशबीन बने रहे। बताया जा रहा है कि करीब आधे घंटे तक युवक तड़पता रहा। हालाकि सूचना मिलने के बाद दर्री सीएसपी रोबिनशन गुड़िया ने मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस कर्मियों को फौरन मौके के लिए रवानाकिया। पुलिस के जवान मौके पर पहुंचे और युवक को अस्पताल पहुंचाया। तब जाकर उसकी जान बची।