अविनाश कर्ष। कोरबा में सड़क हादसों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। खासतौर पर कटघोरा–बिलासपुर और कटघोरा–अंबिकापुर नेशनल हाइवे पर हर दुसरे दिन रफ्तार का कहर देखने को मिल रहा है। एनएच 130 तानाखार के पास दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। इस बार तेज रफ्तार बाइक ने पैदल चल रहे युवक को उड़ा दिया। टक्कर इतनी जबरजस्त थी कि बाइक में सवार एक युवक की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। वही दूसरे की हालत गंभीर बताई जा रही है। जबकि पैदल चल रहे युवक को पैर मे चोटे आई है। बाइक सवार दोनो युवक छुरी के रहने वाले है। पुलिस मौके पर पहुंची और घायल युवक को अस्पताल दाखिल कराया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।